PM Modi In Manipur:पीएम मोदी ने वाद्ययंत्रों पर आजमाए हाथ, देखें वीडियो। PM Modi Latest Video।
#PMModi #Manipur #LatestVideo
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मणिपुर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा की. करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. जनसभा के बाद पीएम मोदी का एक बार फिर अलग रंग दिखा. यहां वे पारंपरिक वेषभूषा में मौजूद लोगों के पास पहुंचे. ये सभी वाद्ययंत्र बजा रहे थे. पीएम मोदी ने पहले उनसे वाद्ययंत्रों को बजाने के तरीखा देखा और फिर वाद्ययंत्रों पर हाथ भी आजमाने लगे.