बरेली में आयोजित कांग्रेस की मैराथन रैली में अचानक भगदड़ मच गई। बताया गया कि इस दौरान अव्यवस्था के चलते कई छात्राओं को चोट भी आई है। इस भगदड़ के बाद सड़क पर बच्चियों के जूते-चप्पल बिखरे पड़े नजर आए। इस घटना के बाद कांग्रेस नेताओं ने साजिश की ओर इशारा किया है। दरअसल कांग्रेस के लड़की हूं, लड़ सकती हूं अभियान के तहत ये मैराथन बरेली में आयोजित की गई थी। जिसमें तमाम छात्राओं को बुलाया गया था। भीड़ बढ़ने के चलते अव्यवस्था फैलती गई और अचानक भगदड़ मच गई।