नीदरलैंड्स के रॉटरडाम का एक संग्रहालय बहुत बड़े शोरूम जैसा दिखता है. करोड़ों की कीमत वाला पूरा संग्रह यहां लोगों के देखने के लिए खुला है. जहां आमतौर पर किसी म्यूजियम का 10 फीसदी संग्रह ही दिखाया जाता है, यहां कुल 151,000 चीजों की प्रदर्शनी लगी है.
#OIDW