#Biwani #Haryana #Mining
Haryana के Biwani में Mining Aera Dadam में पहाड़ खिसकने से एक बड़ा हादसा हो गया है। सूत्रों के अनुसार, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, मलबे में करीब 15-20 लोग और 10 गाड़ियां दबी हैं। Haryana police के अनुसार, अब तक सात लोगों के घायल मिलने की सूचना मिली है। घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। राहत बचाव कार्य भी लगातार जारी है। खनन में प्रयोग होने वाली पोपलैंड और अन्य कई मशीनें भी मलबे में दब गई है। अभी तक पहाड़ के खिसकने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे को लेकर के Haryana के Chief Minister Manohar Lal ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा कि भिवानी में डाडम खनन क्षेत्र में हुए हादसे से वे दुखी हैं। वे त्वरित बचाव अभियान और घायलों को तत्काल सहायता सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं बता दे कि प्रदूषण के चलते 2 महीने पहले खनन कार्य पर रोक लगा दी गई थी। एनजीटी ने गुरुवार को ही खनन कार्य दोबारा शुरू करने की अनुमति दी थी।