पंजाब चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की मोंगा चुनावी रैली काफी महत्त्वपूर्ण मानी जा रही थी। लेकिन अब इस पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि राहुल गांधी ने नए वर्ष पर इटली के लिए उड़ान भर ली है। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी कई नाज़ुक मुद्दे आए हैं जब राहुल गांधी ने विदेशों का रुख कर लिया है। कौन से थे ये मौके आइए जानते हैं इस खास रिपोर्ट में….