#PMModi #Year2021 #ImportantDecisions
साल 2021 में PM Modi औऱ उनकी सरकार के सामने कई विषम परिस्थितियां उत्पन्न हुईं। जैसे कोविड-19, पूर्वी लद्दाख में LAC के साथ पड़ोसी देश China के साथ सीमा गतिरोध और तीन कृषि विवादास्पद कानून के खिलाफ किसानों का विरोध। इन सबके बीच कई अहम और महत्वाकांक्षी फैसले भी लिये गए। अब जबकि साल 2021 को खत्म होने जा रहा है, आइये जानते है PM Modi Goverment के द्वारा 2021 में लिए गए अहम फैसले जिनका देश और आप पर हुआ असर