Prime Minister Narendra Modi had used the word 'pre-concussion dose' in his speech while addressing the nation to be alert from the growing menace of Omicron. It is also ready to administer pre-caution doses of corona vaccine to patients and the elderly. Whereas the third dose given after both the doses of corona vaccine to avoid different variants of corona worldwide is being called booster dose. Let us know how the pre-concussion dose is different from the booster dose?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे से सतर्क रहने के देश को संबोधित करते हुए अपने भाषण में 'प्री-कॉशन डोज' शब्द का इस्तेमाल किया था उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों, फ्रंटलाइन पर तैनात कर्मियों, लाइलाज बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज भी लगाने को तैयार है। जबकि दुनियाभर में कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट से बचने और कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के बाद दी जाने वाली तीसरी डोज को बूस्टर डोज ही कहा जा रहा है। आइए जानते है कि प्री-कॉशन डोज कैसे बूस्टर डोज से अलग है?
#Coronavirus #Omicronvirus #Boosterdose