#Coronavirus #covid19 #Haryana #Omicron
देश के साथ Haryana में भी Corona और Omicron के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच Wednesday को राज्य में Covid -19 मामलों की संख्या बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई। इस दौरान हरियाणा में कुल 217 मामले सामने आए हैं। इसमें से Gurugram में 151 केस आए हैं, जो कि पिछले छह महीने में सबसे ज्यादा संख्या है। हालांकि राज्य में इस बीमारी के कारण मौत होने की कोई ताजा खबर नहीं है। हरियाणा में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,73,061 हो गयी है।