क्या सच में मिशनरी ऑफ चैरिटी के खातों को किया गया फ्रीज? FCRA पर क्यों उठ रहे सवाल?

Jansatta 2021-12-30

Views 13

एक बार फिर सुर्खियों में FCRA (Foreign Contribution Regulation Act) , जाने क्यों उठ रहे है सवाल? CHRI और मदर टेरेसा मिशनरी कोलकाता के खातों को फ्रीज करने के बाद इस कानून के तहत निलंबन पर एक बार फिर प्रश्न खड़े हुए हैं। ममता बैनर्जी के ट्वीट ने विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दी है। ये संस्थाएं सालों से सामाजिक न्याय के क्षेत्र में काम कर रही हैं, ऐसे में इस कानून पे सवाल उठना लाज़िम है।


क्या है पूरा विवाद समझिए इस खास रिपोर्ट में…

Share This Video


Download

  
Report form