Most Eligible Bachelor of 2021: कटरीना कैफ (Katrina Kaif)-विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 2021 में शादी की तो वो मीडिया में अब तक सुर्खियों में है। मगर 2021 में कई बड़ी हस्तियां ऐसी भी रहीं, जो बिना शादी किये ही अपने रिलेशनशिप स्टेट्स (Relationship Status) की वजह से चर्चा में रहे। चाहे बॉलीवुड (Bollywood) के प्रभास (Prabhas) और रणवीर कपूर (Ranvir Kapoor) रहे हों या क्रिकेटर (Cricketer) के.एल.राहुल (K.L.Rahul) या फिर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha), जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में मिलते हैं 2021 के मोस्ट एलिजबल बैचलर्स से...