बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक शानदार फिल्में रिलीज़ के लिए लाइन में लगी हुई हैं. जिसमें आनंद एल राय (Anand L Rai) की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) का नाम भी शामिल है. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ साउथ स्टार धनुष (Dhanush) लीड रोल में हैं. जबकि खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सपोर्टिंग रोल में हैं. इस बीच हाल ही में सारा ने धनुष (Dhanush) के लिए एक खास मैसेज लिखा है. जिसको लेकर लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस की बात सुनकर अक्षय को बुरा लग सकता है.
#SaraAliKhan #SaraAliKhanAge #SaraAliKhanNetWorth #SaraAliKhanLatestMovie #SaraAliKhanInstagram #SaraAliKhanUpcomingMovies #AtrangiRe #Dhanush #AnandLRai #AkshayKumar