Janardan Mishra Viral Video: '15 लाख तक के भ्रष्टाचार की बात मत करो’। MP Janardan Mishra। Rewa Video
#JanardanMishra #ViralVideo #RewaVideo
मध्य प्रदेश में रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। विवादित बयानों के लिए मशहूर जनार्दन मिश्रा ने अब सरपंचों को भ्रष्टाचार की छूट देने की वकालत कर दी है। जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि सरपंच 15 लाख रुपये तक का भ्रष्टाचार करे तो उसकी शिकायत नहीं करनी चाहिए। उनके बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।