#DelhiOmicron #OmicronCase #DelhiCorona
देश में Omicron के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । स्थीति ये हो गई है कि Omicron संक्रमितों के मामले में Delhi ने महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 142 हो गई है जबकि महाराष्ट्र में अब 141 मामले हैं। तो वहीं देश में ओमिक्रॉन के अब कुल 598 मरीज हो गए हैं। तो चलिए आपको बता दें कि उन 10 राज्यों के बारें में जहां पर ओमिक्रॉन के मामले सबसे अधिक हैं