Sant Kalicharan Maharaj on Gandhi Ji: पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग राज्यों में धर्म संसद (Dharam Sansad) का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी जगहों से विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं। रायपुर में आयोजित धर्म संसद में संत कालीचरण महाराज (Sant Kalicharan Maharaj) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को गाली दी है। साथ ही मंच से कई अपशब्द कहे हैं। इससे धर्म संसद में आए महंत राम सुंदर दास नाराज हो गए और मंच छोड़कर चल दिए। कालीचरण महाराज का यह वीडियो वायरल है। यह वही महाराज हैं, जिनका पिछले साल शिव तांडव स्त्रोत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।