14 साल की लड़की ने पाकिस्तानी क्रिकेटर यासिर शाह पर लगाया रेप का आरोप, कहा फ्लैट और गाड़ी का देते थे लालच।

Drishtikon Tv 2021-12-24

Views 22

पाकिस्तान के अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह मुश्किलों में फँस गये हैं। 14 साल kie नाबालिग ने उन पर रेप का संगीन आरोप लगाया और उनके खिलाफ़ FIR भी दर्ज करवाई हैं। यासिर शाह पाकिस्तानी टेस्ट टीम के मुख्य खिलाडिय़ों मे से एक हैं।
FIR दर्ज में लड़की ने बयान देते हुए कहा हैं की यासिर शाह ने उससे 18 साल तक खर्च उठाने की बात कही थी। यासिर के दोस्त फराहन ने गन पॉइंट पर मेरा रेप किया। फिल्म बनाई और प्रताड़ित भी किया। लड़की ने मुताबिक ये बात यासिर को बताने के बाद वो उसका मज़ाक उडाने लगे। और कहने लगे उन्हे नाबालिग लड़किया पसंद हैं। यासिर ने कहा कि वह बहुत ही प्रभावशाली आदमी हैं, और बड़े - बड़े अफसरों को जानते हैं।
इस्लामाबाद पुलिस के यासिर के खिलाफ FIR की पुष्टि कर दी हैं और बताया की जल्द ही पीडित नाबालिग लड़की का मेडिकल टेस्ट होगा और उसके बाद ही आगे की करवाई की जाएगी।
लड़की ने बयाँ में कहा की यासिर फोन पर मुह बंद करने की धमकी भी दिया करते थे।

देश और दुनिया ki तमाम बड़ी खबरो के लिए देखते रहिये दृष्टिकोण

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS