Omicron Cases: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश क 16 राज्यों में फैल चुका है. देश भर में 271 लोग इसकी चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार यानी 23 दिसंबर को दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो नये मामले सामने आये हैं। इसी के साथ दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 64 से ज्यादा हो गई है। दिल्ली में हालात ये है कि वैक्सीन की डबल डोज लेने के बाद भी लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आ रहे हैं।