बार बार जीभ कटने की वजह | बार बार जीभ कटने पर क्या करें | Bar Bar Jeeb Katane Ki Vajah | Boldsky

Boldsky 2021-12-23

Views 186

If you repeatedly cut your tongue or the inside of your mouth when you eat or chew anything, it means that your teeth have become too sharp (sharp). Sharpened teeth are often the cause of mouth problems. Sometimes, due to crooked or high-down teeth, the inner part of the mouth starts getting cut. Reason: Weakening of the enamel layer of teeth, due to consumption of hard things like gutkha and betel nut. Due to the habit of the thumb in children or by biting the teeth while sleeping, they become more sharp.

अगर आप कुछ भी खाते-चबाते हैं तो बार-बार आपकी जीभ या मुंह का अंदरुनी हिस्सा कट जाता है, इसका मतलब है कि आपके दांत जरूरत से ज्यादा पैने (शार्प) हो गए हैं। पैने दांत अक्सर मुंह की परेशानियों का कारण बनते हैं। कई बार दांत टेढ़े-मेढ़े या ऊंचे-नीचे होने की वजह से भी मुंह का अंदरुनी भाग कटने लग जाता है। वजह : दांतों की इनेमल लेयर के कमजोर होने,गुटखा और सुपारी जैसी कठोर चीजों के सेवन से। बच्चों में अंगूठा चूसने की आदत के कारण या सोते समय दांत किटकिटाने से भी ये ज्यादा पैने हो जाते हैं। क्या करें - इसके लिए दांतों की घिसाई की जाती है। दांत किटकिटाने या टेढ़े-मेढ़े दांतों को सेट करने के लिए डॉक्टर्स अलग-अलग तरह के एप्लायंसेज बनाकर दांतों में फिट करते हैं। गुटखा, मसाला या सुपारी न खाएं और खाने में कैल्शियम वाली चीजें जैसे दूध, दही, पनीर शामिल करें।

#BarBarJeebKataneKiVajah

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS