Description: 80C of Income Tax Act: जब भी आयकर (Income Tax) बचाने की बात आती है तब इनकम टैक्स एक्ट 1961 (Income Tax Act 1961) के 80 सी नियम की सबसे ज्यादा चर्चा होती है। इस नियम के तहत कोई भी व्यक्ति 1.5 लाख रुपये तक की छूट ले सकता है। इस नियम का लाभ सिर्फ पुरानी कर व्यवस्था (Old tax Regime) का चयन करने वाले लोग पाएंगे। नई कर व्यवस्था (New tax regime) अपनाने वाले कर दाता (Taxpayers) इस नियम के तहत टैक्स में छूट क्लेम नहीं कर सकते हैं। चार्टेड अकाउंटेंट मनीष गुप्ता से समझते हैं 80 सी की बारीकियों को...