भाजपा की जन विश्वास यात्रा गुरुवार को टूंडला विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए फिरोजाबाद पहुंची। शहर के आसफाबाद से यात्रा में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और सांसद राजवीर सिंह राजू भैय्या शामिल हुए। इनके अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, महापौर नूतन राठौर सहित कई नेता शामिल हुए। जन विश्वास यात्रा का शहर के मीरा चौराहे, नगला भाऊ, छदामीलाल जैन मंदिर समेत नौ स्थानों पर स्वागत किया गया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर चल रहे थे।