अयोध्या में जमीन खरीद में कई नेताओं, अधिकारियों के परिजनों का नाम आने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश की जनता ने राम मंदिर के लिए चंदा दिया। ये लोगों की आस्था है और इस पर चोट की जा रही है। अयोध्या में दलितों की जमीनें हड़पी गईं। कुछ जमीनें कम दाम में खरीद कर ज्यादा दाम में बेची गईं हैं। प्रियंका गांधी बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर के आसपास की जितनी भी जमीनें हैं, उसकी लूट मची है। नेता, अधिकारी और ट्रस्ट के लोग इस लूट में शामिल हैं।