Taking strong action in the case of death of three children due to cough syrup in Delhi, Kejriwal government has dismissed three doctors. Delhi Health Minister Satyendar Jain said that the negligence of the three doctors of Kalavati Saran Hospital has been found in this matter.
दिल्ली में कफ सीरप पीने से तीन बच्चों की मौत के मामले में केजरीवाल सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए तीन डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कलावती सरन अस्पताल के तीनों डॉक्टरों की इस मामले में लापरवाही पायी गई है।
#Delhi #CoughSyrup #3DoctorTerminated