बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फिलहाल फिल्मों से दूर फैमिली टाइम स्पेंड कर रही हैं. वो अक्सर अपनी बच्ची वमिका (Vamika) और हबी विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिसमें वमिका के लिए अनुष्का और विराट का प्रोटेक्टिव नेचर दिख जाता है. इस बीच हाल ही में अनुष्का ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिससे साफ पता चल रहा है कि वो दोनों अपनी बच्ची को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं. दरअसल, हाल ही में विराट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने वहां मौजूद पैप्स से अनुष्का और उनकी बच्ची की तस्वीर लेने से मना कर दिया था. ऐसे में पैप्स ने भी उनकी बात मानते हुए दोनों की तस्वीर नहीं ली. जिस पर अब कपल ने रिएक्शन देते हुए पैप्स का धन्यवाद जताया है.
#AnushkaSharma #ViratKohli #Vamika #Virushka #VirushkaAge #VirushkaInstagram #AnushkaSharmaHusband #AnushkaSharmaAge