सर्दियों के दिनों में बच्चों को सैंडविच (sandwich) बहुत पसंद आते है. फिर चाहें वो आलू के हो या पनीर के सैंडविच हो लेकिन, अगर आपको एक ऐसे टोस्ट की रेसिपी बता दें जो बनाते-बनाते ही मुंह में पानी आ जाएगा. जी हां, वो रेसिपी मसाला चीज़ टोस्ट (masala cheese toast) की है. जो खाने में टेस्टी और हेल्दी दोनों होता है.
#CheeseToast #CheeseSandwichRecipe #MasalaToast #NewsNation