The Central Government has approved a bill to increase the minimum age of marriage for girls from 18 years to 21 years. At the same time, political rhetoric has started on this bill even before it is introduced in Parliament. While some people are supporting this decision of the government, some are opposing it. Now AIMIM Chief Asududdin Owaisi has also questioned this bill.
केंद्र सरकार ने लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु 18 साल के बढ़ाकर 21 साल करने से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी है. वहीं, इस बिल के संसद में पेश होने के पहले ही इस पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. कुछ लोग जहां सरकार के इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इसका विरोध कर रहे हैं. अब AIMIM चीफ असुद्ददीन ओवैसी ने भी अब इस बिल पर सवाल खड़ा किया है
#UPElection2022 #Meerut #Owaisi