घुटने में पानी भरने का कारण, Knee Effusion का Symptoms नजरअंदाज करना खतरनाक | Boldsky

Boldsky 2021-12-18

Views 160

When excess fluid accumulates in or around the knee, the condition is called knee swelling . In medical language, this condition is also called "Knee effusion", apart from this, this condition is also known as fluid accumulation in the knee, water filling in the knee, etc. Swelling in the knee reduces the flexibility and function of the knee joint. For example, a person suffering from knee swelling may find it difficult to fully bend or straighten his knee. In this position, the knee is naturally bent by 15 to 25 degrees during the resting state of the leg.

जब घुटने के अंदर या उसके आस-पास अतिरिक्त द्रव जमा हो जाता है, तो इस स्थिति को घुटने की सूजन कहा जाता है। मेडिकल भाषा में इस स्थिति को “नी इफ्यूजन” (Knee effusion) भी कहा जाता है, इसके अलावा घुटने में द्रव जमा होना, घुटने में पानी भरना आदि के नाम से भी इस स्थिति को जाना जाता है। घुटने में सूजन आने से घुटने के जोड़ की लचीलता और कार्य कम हो जाते हैं। उदाहरण के लिए घुटने की सूजन से ग्रस्त व्यक्ति को अपना घुटना पूरी तरह से मोड़ने या सीधा करने में कठिनाई महसूस होने लगती है। इस स्थिति में टांग के आराम की अवस्था के दौरान प्राकृतिक रूप से ही घुटने 15 से 25 डिग्री तक मुड़े हुऐ होते हैं। घुटने में जमा द्रव को निकाल कर उसकी सूजन व अन्य लक्षणों (दर्द व अकड़न आदि) को कम किया जा सकता है। जब आपके डॉक्टर घुटने की सूजन के अंदरुनी कारणों का पता लगा लेते हैं, तो उनके अनुसार उचित इलाज शुरु किया जाता है।

#GhutneMePaniBharneKaKaran

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS