Gujarat Chemical Factory Fire: गुजरात के पंचमहल जिले के गोघंबा में स्थित गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (जीएफएल) के अंदर एक विस्फोट के चलते भयंकर आग लग गई। इस विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की खबर है। जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एक विस्फोट की पुष्टि की। पुलिस ने इसको लेकर जानकारी दी कि विस्फोट की आवाज तालुका में कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। इस हादसे को लेकर सामने आये वीडियो में आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। इस गुबार में आग की लपटें भी ऊपर की तरफ जाती दिख रही हैं। आग लगने की वजह से आशंका जताई जा रहा है कि इसमें कई लोगों की जान जा सकती है।