1971 India-Pakistan War: ये बात हर कोई जानता है कि 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच जंग (Indo-Pak War 1971) का ऐलान 3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी एयरफोर्स (Pakisatan Airforce) के बाद हुआ और 16 दिसंबर 1971 को पूर्वी पाकिस्तान के कमाडिंग ऑफिस लेफ्टिनेंट जनरल नियाजी (Lt Gen Nyazi) समेत 94 हजार पाक सैनिकों के हथियार डालने के साथ ही खत्म हो गया। मगर सच से ये है कि पश्चिमी सीमा पर ये जंग उसके बाद भी कुछ दिनों तक जारी रही। सिर्फ इतनी ही नहीं पूर्वी मोर्चे (Eastern Front) पर तो जंग की शुरुआत भी 3 दिसंबर से करीब दो-तीन हफ्ते पहले हो चुकी थी। 19 नवंबर 1971 तक, दो पाकिस्तानी फाइटल प्लेन (Fighter Planes) और कई सैनिक मारे जा चुके थे। बांग्लादेश (Bangladesh) के गठन और विजय दिवस (Vjay Diwas) पर इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) के साथ ऐसे ही कुछ दिलचस्प किस्से सांझा किये महावीर चक्र (Mahaveer Chakra) विजेता, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल सुरेन्द्र कपूर (Lt Col Surendra Kapoor) ने...क्या हैं वो किस्से जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में...