DRDO Pinak: पिनाक रॉकेट सिस्टम....भगवान शिव के धनुष के नाम पर इसका नाम रखा गया है....ये उस धनुष की तरह ही विध्वंसक और अचूक है... अडवांस्ड तकनीक से लैस ये लॉन्चर अपने दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देता....इस अत्याधुनिक लॉन्चर का राजस्थान के पोखरन रेंज में कई सफल टेस्ट और किए गए हैं... हर मौसम में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है और 44 सेकेंड में यह 72 रॉकेट फायर कर दुश्मनों के ठिकानों को ध्वस्त कर सकता है..ये इतना खास क्यों है इसकी खूबियां क्या है चलिए आपको दिखाते हैं.