ओमिक्रॉन की दहशत के बाद भी वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज नहीं है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सरकार ने सभी राज्य के को अलर्ट पर रखा है। बड़ा टास्क दिया जा रहा है जिससे वैक्सीनेशन में तेजी आए। सरकार का टारगेट है कि ज्यादा से ज्यादा आबादी को कोरोना वैक्सीन देकर सेफ कर लिया जाए। वैक्सीनेशन में मनमानी करने वालों को अब खोज खोजकर वैक्सीनेट किया जाएगा।
#CoronaVirus #WHO #Coronanewsvariant #omicroncoronavirus #Covidnewvariantomicron #Omicron #Vaccinationathome