Life Partners Of Lalu Childrens: लालू यादव, बिहार की राजनीति वो नाम है जिसके इर्द गिर्द पूरे सूबे की सियासत घूमती है....लालू के सभी बच्चों की शादी हो चुकी है....9 दिसंबर को तेजस्वी यादव भी शादी के बंधन में बंध गए....लालू प्रसाद की कुल 7 बेटियां और दो बेटे हैं. लालू के 7 दामादों में से 4 राजनीति में हैं...कोई पायलट है तो कोई बिजनेस मैन है....आज आपको लालू के सभी सातों दामादों के बारे में बताएंगे की लालू यादव के दामाद क्या करते हैं...