गाजियाबाद, 14 दिसंबर: देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर दूल्हे द्वारा हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित शादी समारोह में दूल्हे ने स्टेज पर खड़े होकर पिस्टल से फायरिंग की। फायरिंग करते वक्त दुल्हन ने भी अपना हाथ लगाया। हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बैंक्वेट हॉल की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इससे पहले इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से भी इसी तरह दूल्हा-दुल्हन का शादी के दौरान फायरिंग करने का वीडियो सामने आया था।