CM Yogi Said PM Modi Fulfilled Gandhi Dream | पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता गांधी के सपने को किया पूरा | Top News

Amar Ujala 2021-12-13

Views 5

#KashiVishwanathCorridorInauguration #PMModiPrayers #KashiVishwanathtemple
Prime Minister Narendra Modi ने Varanasi में सोमवार को Kashi Vishwanath Corridorका उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी और CM Yogi ने लोगों को संबोधित किया । सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि करीब सौ वर्ष बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना साकार हुआ है। राष्ट्रपिता ने वाराणसी के दौरे पर यहां की गंदगी पर काफी दुख जताया था, इसके बाद देश में कई प्रधानमंत्री हुए और वाराणसी में कई सांसद हुए, लेकिन महात्मा गांधी के स्वच््छ भारत के सपने को पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। महात्मा गांधी के भव्य काशी का सपना भी आज साकार हो गया है।

Share This Video


Download

  
Report form