Katrina Kaif की 6 Sisters ने Wedding में निभाई भाई वाली रस्म, Ritual को लेकर Emotional Post| Boldsky

Boldsky 2021-12-13

Views 1

Katrina Kaif looked like the most beautiful bride in the world on her wedding day. Katrina Kaif looked no less than an Apsara in a red lehenga and gold jewelery made by Sabyasachi. This day was special for her, as she was going to become the wife of her love Vicky Kaushal. But this day was special for many other reasons. Now Katrina Kaif has told about this by writing a beautiful post in the name of her sisters. Not her brothers but sisters came to leave Katrina Kaif to Vicky Kaushal in the pavilion on the day of her wedding. In Punjabi customs, brothers take their sister to the groom in a chunari and a sheet of flowers. But for Katrina, her sisters completed this ritual.This moment was very special for Katrina Kaif. He wrote for the sisters in his post, "While growing up, all of us sisters have protected each other. They are all pillars of my strength and we all keep each other connected to the ground. I pray that all this always remains like this.

कटरीना कैफ अपनी शादी के दिन दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं. सब्यासाची के बनाए लाल लहंगे और गोल्ड जूलरी में कटरीना कैफ किसी अप्सरा से कम नहीं दिखीं. उनके लिए यह दिन खास था, क्योंकि वह अपने प्यार विक्की कौशल की पत्नी बनने जा रही थीं. लेकिन यह दिन और भी कई कारणों से खास रहा. अब कटरीना कैफ ने अपनी बहनों के नाम एक खूबसूरत पोस्ट लिखकर इस बारे में बताया है. कटरीना कैफ को उनकी शादी के दिन मंडप में विक्की कौशल के पास छोड़ने उनके भाई नहीं बल्कि बहनें आई थीं. पंजाबी रीति-रिवाज में भाई अपनी बहन को दूल्हे के पास चुनरी और फूलों की चादर में लेकर जाते हैं. लेकिन कटरीना के लिए उनकी बहनों ने इस रस्म को पूरा किया. यह पल कटरीना कैफ के लिए बेहद खास था. उन्होंने अपने पोस्ट में बहनों के लिए लिखा, ''बड़े होते समय हम सभी बहनों ने एक दूसरे की सुरक्षा की है. वह सभी मेरी ताकत के स्तंभ हैं और हम सभी एक दूसरे को जमीन से जोड़कर रखते हैं. दुआ है कि यह सब हमेशा ऐसा ही रहे.''

#Katrina6SistersWeddingRitual

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS