कानपुर, 10 दिसंबर: साहब मत मारो...बच्चे को लग जाएगा। साहब बच्चे को लग जाएगा। पर पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। वो दे दनादन बच्चा गोद लिए पिता पर लाठियां बरसाते रहे। इतना ही नहीं, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शख्स की गोद से बच्चा छीनने की कोशिश भी हुई। दरअसल, ये पूरा मामला कानपुर देहात इलाके के अकबरपुर इलाके के जिला अस्पताल का है।