The body of CDS General Vipin Rawat reached Delhi's Palam Airport on Thursday. The body of his wife was also brought in the same plane. As soon as the mortal remains reached Delhi, their family members wept. First the dead body of General Bipin Rawat was removed from the plane. The bodies of all were kept on the hangar of the technical airport. The chiefs of the three armies came out with his body. As soon as the dead body came here, everyone's eyes became moist. One's name is Kritika and the other daughter's name is Tarini. Krtika is married and lives in Mumbai. Tarini lives in Delhi and is practicing in Delhi High Court. She is younger than Kritika. Very little is known about Bipin Rawat 's daughters publicly , but both the daughters were the pride of General Bipin Rawat.
CDS जनरल विपिन रावत का पार्थिव शरीर गुरुवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचा. उसी विमान में उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर भी लाया गया. जैसे ही पार्थिव शव दिल्ली पहुंचे तो उनके परिजन बिलख उठे. सबसे पहले जनरल विपिन रावत का शव विमान से उतारा गया. सभी के शव टेक्निकल एयरपोर्ट के हैंगर पर रखे गए. तीनों सेनाओं के प्रमुख उनका शव लेकर बाहर आए. जैसे ही शव यहां आए सभी की आंखें नम हो गईं. जानकारी के मुताबिक जनरल विपिन रावत की बड़ी बेटी कृतिका दिनभर गमगीन हालत में लोगों से मिलती रहीं, एक का नाम कृतिका और दूसरी बेटी का नाम तारिणी है। कृतिका की शादी हो चुकी है और वो मुंबई में रहती हैं। तारिणी दिल्ली में रहती हैं और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं।
#BipinRawatLastRites