congratulation! At last the hour had come for which everyone was waiting. Katrina Kaif has become Vicky Kaushal's bride. Katrina Kaif, wearing a gajra in her hair, a bangle in her hands, is looking no less than a queen. Katrina wore a beautiful red lehenga on the special day. At the same time, Vicky Kaushal is also looking very cool dude in an off white sherwani. Vicky-Katrina sitting on the wedding pavilion are looking so cute that it is difficult to take their eyes off them. Sitting in the wedding couple, Katrina was also seen flaunting a blue-diamond engagement ring.Katrina's blue-diamond platinum engagement ring looks different in beautiful hands adorned with mehndi. Katrina's engagement ring adorned with diamonds all around also has a Tiffany solitaire in the middle. The price of this Tiffany Solitaire engagement ring is being told around Rs 7 to 8 lakhs. At the same time, Vicky Kaushal's engagement ring is also platinum. However, there is no diamond in it. There is also a lovely chemistry between Katrina and Vicky in the wedding pictures. The joy of the new journey is clearly visible on the faces of Bollywood's most beautiful couple.
बधाई हो! आखिरकार वो घड़ी आ गई जिसका सबको इंतजार था. कटरीना कैफ विक्की कौशल की दुल्हनियां बन ही गईं. बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा पहने कटरीना कैफ किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं. कटरीना ने खास दिन पर खूबसूरत सा रेड लहंगा पहना. वहीं विक्की कौशल भी ऑफ व्हाइट शेरवानी में एकदम कूल डूड लग रहे हैं. शादी के मंडप पर बैठे विक्की-कटरीना इतने प्यारे लग रहे हैं कि इन पर से नजरें हटाना मुश्किल है. शादी के जोड़े में बैठी कटरीना ब्लू-डायमंड इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं. मेहंदी से सजे खूबसूरत हाथों में कटरीना की ब्लू-डायमंड प्लैटिनम इंगेजमेंट रिंग अलग चमकती हुई दिख रही है. चारों तरफ डायमंड से सजी कटरीना की इंगेजमेंट रिंग में बीच में टिफनी सॉलेटेयर भी लगा हुआ है. इस टिफनी सॉलेटेयर इंगेजमेंट रिंग की कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, विक्की कौशल की इंगेजमेंट रिंग भी प्लैटिनम की है. हालांकि, उसमें कोई डायमंड नहीं लगा है. वेडिंग पिक्चर्स में कटरीना और विक्की के बीच प्यारी सी केमिस्ट्री भी दिख रही है. बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल के चेहरे पर नये सफर की खुशी साफ दिख रही है.
#KatrinaEngagementRing