CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। इस हादसे ने उन सभी घटनाओं की यादें ताजा कर दीं, जिनमें कई बड़ी हस्तियों को जान गंवानी पड़ीं। भारतीय राजनेता वाई एस राजशेखर रेड्डी (Y S Rajshekhar Reddy), संजय गांधी (Sanjay Gandhi), माधव राव सिंधिया (Madhav Rao Scindia), जीएमसी बाल योगी (GMC Balyogi), एस मोहन कुमारमंगलम (S Mohan Kumar Mangalam), ओपी जिंदल (O P Jindal), अरुणाचल प्रदेश के चीफ मिनिस्टर दोरजी खांडू (Dorji Khandu) जैसे दिग्गज प्लेन क्रैश का शिकार हो चुके हैं। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट.