सुप्रीम कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद भी कुख्यात विकास दुबे की पत्नी रिचा के कोर्ट में समर्पण न करने पर उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। रिचा ने अपने ऊपर दर्ज धोखाधड़ी के मामले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इसे खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे सात दिन (सात दिसंबर तक) में एंटी माती की डकैती कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए थे।