Katrina Kaif Vicky Kaushal की Actual Age Gap कितनी है | Boldsky

Boldsky 2021-12-08

Views 26

Weddings are being celebrated with pomp in Bollywood these days. While many celebrity couples have tied the knot, some are going to take seven rounds soon. In this sequence, Bollywood actress Katrina Kaif and actor Vicky Kaushal are also in the headlines these days. The couple will tie the knot with each other on December 9, taking their relationship forward. Katrina and Vicky have made various arrangements for their royal wedding. Along with this, many types of rules and restrictions have also been imposed regarding the secrecy of marriage. People are very much liked by this pair of Bollywood celebs. However, everyone is curious to know that how Vicky and Katrina came so close to each other without working together in any film. Well, it is a matter of luck whose heart comes on whom. But there is also a topic of discussion that Vicky is younger than Katrina. There is a difference of 5 years in the age of both. However, Katrina is not the first actress in the industry, who is becoming the bride of a younger groom.

बॉलीवुड में इन दिनों शादियों की धूमधाम देखने को मिल रही है। एक ओर जहां कई सेलिब्रिटी कपल्स शादी के बंधन में बन चुके हैं, तो वहीं कुछ जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं। इसी क्रम में इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल भी सुर्खियों में बने हुए हैं। यह कपल 9 दिसंबर को अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए एक- दूसरे के साथ शादी करेगा। कटरीना और विक्की ने अपनी इस रॉयल वेडिंग के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं। साथ ही शादी की सिक्रेसी को लेकर भी कई तरह के नियम और प्रतिबंध लगाए गए हैं। बॉलीवुड सेलेब्स की यह जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है। हालांकि सभी के मन में यह जानने की उत्सुकता है कि किसी फिल्म में साथ काम किए बिना ही विक्की और कटरीना एक दूसरे के इतने करीब कैसे आए। खैर यह तो किस्मत की बात है किसका दिल किस पर आता है। लेकिन चर्चा का विषय यह भी है कि विक्की, कटरीना से उम्र में छोटे हैं। दोनों की उम्र में 5 साल का अंतर है। हालांकि, कटरीना इंडस्ट्री की पहली अभिनेत्री नहीं है, जो अपने से कम उम्र के दूल्हे की दुल्हन बन रही हैं।

#KatrinaVickyAgeGap

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS