Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: Katrina Kaif का Sasural कैसा है, Family Member कौन है | Boldsky

Boldsky 2021-12-07

Views 4

Finally the moment has come, when two stellar Bollywood stars Katrina Kaif and Vicky Kaushal are going to give a new height to their love story by marrying each other. Vicky Kaushal, who is going to be the groom of Katrina Kaif, belongs to the film background. Very few people are aware that Vicky Kaushal's father has been working in Hindi cinema for a long time. Vicky Kaushal, one of the strongest actors of Bollywood, was born in a chawl. Vicky's mother's name is Veena Kaushal and father's name is Sham Kaushal. Vicky has told many things about his family background and difficult phase of life in an episode of Into The Wild with Bear Grylls. He told that he grew up in a 10X10 house, which did not even have a separate kitchen or bathroom. Vicky Kaushal said- I was born in this place and since then my family has had a journey. Vicky told that he and his family have seen many difficult situations.

आखिरकार वो पल आ ही गया है, जब बॉलीवुड के दो शानदार स्टार्स कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे संग शादी करके अपनी लव स्टोरी को एक नया मुकाम देने वाले हैं. कटरीना कैफ के दूल्हा बनने जा रहे विक्की कौशल फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि विक्की कौशल के पिता लंबे समय से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं.बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में शुमार विक्की कौशल का जन्म एक चॉल में हुआ था. विक्की की मां का नाम वीना कौशल और पिता का नाम शाम कौशल है. विक्की ने Into The Wild with Bear Grylls के एक एपिसोड में अपने फैमिली बैकग्राउंड और जिंदगी के मुश्किल दौर को लेकर कई सारी चीजें बताई हैं. उन्होंने बताया कि वो 10X10 के घर में पले बढ़े हैं, जिसमें अलग से किचन या बाथरूम भी नहीं था. विक्की कौशल ने कहा- इसी जगह मेरा जन्म हुआ था और उसके बाद से मेरी फैमिली की एक जर्नी रही है. विक्की ने बताया कि उन्होंने और उनकी फैमिली ने कई मुश्किल हालात देखे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल के पिता मुंबई में जॉब करते थे. लेकिन फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने जॉब छोड़ दी थी. विक्की के पिता सांताक्रूज में एक पेइंग गेस्ट में रहते थे. उनके साथ वहां दस पंजाबी साथी भी रहते थे और सभी स्टंटमैन थे. यही वो समय था जब विक्की के पिता ने भी एक स्टंटमैन बनने का फैसला किया. फैमिली का ठीक से ख्याल रखने के लिए अच्छे पैसे कमाने के लिए विक्की के पिता शाम कौशल कम उम्र में ही स्टंटमैन बन गए.

#KatrinaKaifVickyKaushalWedding

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS