सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच खबर आ रही थी कि 10 दिसंबर को होने वाले सलमान के द-बंग टूर (Da-Bangg Tour) में जैकलीन फर्नांडिज़ (Jacqueline Fernandez) शामिल नहीं होंगी. बल्कि उनकी जगह डेज़ी शाह (Daisy Shah) उन्हें रिप्लेस करेंगी. ये खबर सुर्खियों में है कि जैकलीन इस टूर पर सलमान के साथ नहीं होंगी. इस पर डेज़ी शाह ने रिएक्शन देते हुए सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.
#SalmanKhan #JacquelineFernandez #Da-BanggTour #DaisyShah #SukeshChandrashekhar #EnforcementDirectorate #ED #SalmanKhanDa-BanggTour