इन दिनों पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) की राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। मसलन, पार्टियों के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को राज्य की शांति भंग न करने की हिदायत दी। अब आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने आरोप लगाया कि सीएम चन्नी रेत माफिया हैं। उन्होंने मुझे गालियां दीं। आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) के संसदीय क्षेत्र में ही अवैध खनन हो रहा है। पंजाब में माफिया वन भूमि का दोहन कर रहे हैं। इतना ही नहीं, यह सब सीएम चन्नी की नाक के नीचे हो रहा है। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।