उत्तर प्रदेश की सत्ता में साइकिल को दौड़ाने की जुगत में लगे अखिलेश यादव को छोटे दलों का साथ मिलता नजर आ रहा है, वहीं अब पश्चिम बंगाल की सीएम भी अखिलेश पर जमकर ममता लुटा रही हैं...यहां तक कि सपा के लिए वो अब पीएम मोदी के गढ़ में हुंकार भरने को तैयार हैं...ये दौरा ना सिर्फ साइकिल की रफ्तार बढ़ाएगा...बल्कि बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस की भी हवा निकालेगा...