CSK New Captain : आईपीएल 2022 के लिए सीएसके ने अपने चार खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं. इसमें कप्तान एमएस धोनी तो हैं ही, साथ ही रविंद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड और मोईन अली भी शामिल हैं. इन्हीं खिलाड़ियों के रिटेन होने की उम्मीद जताई जा रही थी और हुआ भी ठीक ऐसा ही. हालांकि बाकी टीमों की तरह सीएसके के लिए ये फैसला लेना आसान नहीं था. जो टीम आईपीएल 2021 की चैंपियन हो और अब तक चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हो, उसके लिए अपनी टीम से चार खिलाड़ी चुनने आसान नहीं होते. लेकिन इसके बाद भी टीम ने बीसीसीआई के नियम के तहत अपने चार खिलाड़ी चुने और लिस्ट आउट कर दी. हालांकि टीम के कई खिलाड़ी छूट गए हैं और जो खबरें आ रही हैं, उससे साफ है कि सीएसके अपने पुराने खिलाड़ियों को फिर से वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि एमएस धोनी के बाद सीएसके का नया कप्तान कौन होगा.