लखनऊ, 03 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में सरेराह दरोगा की पिटाई का बेहद हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। मामूली सी बात पर दबंगों ने दरोगा की न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी। इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। कुछ लोगों ने इस दरोगा की पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबंगों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।