Shivraj Singh Chauhan Haridwar Visit: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में वैभवशाली और गौरवशाली संपन्न भारत का निर्माण हो रहा है। उसके निर्माण के लिए संन्यासियों ने योग, आयुर्वेद, शिक्षा और अध्यात्म के माध्यम से देश ही नहीं पूरे विश्व में क्रांति की है। उन्होंने कहा कि योग की शिक्षा के लिए मध्य प्रदेश में अभियान चलाया जाएगा और प्रदेश में योग आयोग का गठन किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान बृहस्पतिवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर पतंजलि योगपीठ में ‘वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान-एकात्म बोध’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं 75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम की वेबसाइट के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।