In modern times, people often fall ill due to wrong diet and bad lifestyle. Especially eating street foods increases the risk of stomach related diseases. It is seen that people who eat outside are more prone to food poisoning and constipation. Among them, constipation is such a problem, due to which children and old people are worried. It can happen to a person of any age. In this disorder the digestive system does not work properly. While there is problem in bowel movement.
आधुनिक समय में गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल के चलते लोग अक्सर बीमार पड़ जाते हैं। खासकर स्ट्रीट फूड्स को खाने से पेट संबंधी बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। ऐसा देखा जाता है कि बाहर खाने वाले लोगों को फूड पॉइजनिंग और कब्ज की शिकायत अधिक रहती हैं। इनमें कब्ज एक ऐसी समस्या है, जिससे बच्चे और बूढ़े सभी परेशान रहते हैं। यह किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। इस विकार में पाचन तंत्र सुचारू रूप से काम नहीं करता है। जबकि मल त्याग में दिक्कत होती है।
#Ghee