Omicron Variant of coronavirus: कोरोना वायरस की त्रासदी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। नवंबर 2021 में कोरोना के नया वैरियंट Omicron (B.1.1.529) दक्षिण अफ्रीका में सामने आया। दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने इससे जुड़े आंकड़े वैश्विक मंच पर साझा कर दिए। एक नए वायरस की खबर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनसनी फैला दी है। इस बारे में तमाम आशंकाएं और चिंताएं आम जनमानस में व्याप्त हैं। जनसत्ता की इस रिपोर्ट में आइए इन सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.