बॉलीवुड में कई ऐसे किस्से हैं जो बेहद यादगार हैं. वहीं, कई ऐसे किस्से भी हैं जो अभी तक लोगों की नजरों से छुपे हुए हैं. ऐसा ही एक किस्सा है Anil Kapoor और Madhuri Dixit का. आज हम आपको उस वक्त की बात बताने जा रहे हैं जब परदे पर अपने रोमांस का जादू बिखेरने वाली अनिल और माधुरी की फेमस जोड़ी के बीच दरार आ गई थी और दोनों ने फिल्मों में साथ काम करने तक से भी दूरी बना ली थी.
#BollywoodLatestNews #AnilKapoor #MadhuriDixit #AnilKapoorLatestNews #AnilKapoorDisease #AnilKapoorAndMadhuriDixit