Spinal Tumor के Symptoms पहचानना जरूरी, मामूली पीठ दर्द से कमर दर्द है जानलेवा | Boldsky

Boldsky 2021-11-30

Views 69

Nowadays, most of the people work on the computer, due to which they sit for hours, in such a situation, back pain has become a very common problem and the number of its patients is increasing continuously. But as long as this pain is common then it is fine but if it becomes severe then it can create trouble for you. Pain that is not common and that you have an infection or tumor, you have been constantly harassed (Spinal Tumor) can be. Tumors that occur in the spinal cord are called spinal tumours, also known as intradural tumours. Spinal tumor does not make people of any one age group its victim, but it can make any age group its victim. But it has been seen that it mostly makes young people and middle-aged people their victims. Some prevention can be done to get rid of this problem, but for this it is very important for you to know what are its symptoms. Let us know what are the symptoms of spinal tumor and what is its prevention.

आजकल ज्यादातर लोगों का काम कंप्यूटर पर ही होता है जिसके कारण वो घंटों बैठे रहते हैं, ऐसे में कमर दर्द काफी आम समस्या हो गई है और इसके मरीजों की संख्या लगातरा बढ़ रही है। लेकिन जब तक ये दर्द आम होता है तो ठीक है लेकिन अगर ये गंभीर हो जाए तो आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। दर्द अगर आम नहीं है और आपको लगातार परेशान कर रहा है तो ऐसे में आपको किसी संक्रमण या ट्यूमर (Spinal Tumor) भी हो सकता है। रीढ़ की हड्डी में होने वाले ट्यूमर को स्पाइनल ट्यूमर (Spinal Tumor) कहा जाता है, इसे इंट्राड्यूरल ट्यूमर के नाम से भी जाना जाता है। स्पाइनल ट्यूमर किसी एक उम्र वर्ग के लोगों को अपना शइकार नहीं बनाता बल्कि ये किसी भी उम्र के वर्ग को अपना शिकार बना सकता है। लेकिन देखा गया है कि ये ज्यादातर युवा वर्ग और मध्यम आयु वर्ग के लोगों को अपना शिकार बनाता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ बचाव किए जा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ये पता होना बहुत जरूरी है कि इसके लक्षण क्या होते हैं। आइए जानते हैं कि स्पाइनल ट्यूमर के लक्षण क्या है और इससे बचाव क्या है।

#SpinalTumorSymptoms

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS